WhatsApp last seen kya hai । Whatsapp last seen hide kaise kare ?

0
3355
WhatsApp last seen kya hai last seen hide kaise kare ?

दोस्त क्या आप चाहते हैं कि Whatsapp पर में कितने बजे तक ऑनलाइन रहता हूं? मैंने last बार WhatsApp कब चेक किया! इसकी जानकारी किसी को ना पता चले तो आपके लिए आज हम लेकर आए हैं Whatsapp last seen क्या है? Whatsapp Last seen Hide कैसे करें।

नमस्कार दोस्तों Allhindisupport में आपका बहुत-बहुत स्वागत है जहां हम आपके लिए लेकर आते हैं ऐसे ही कमाल की टिप्स एंड ट्रिक्स है जिनसे आप एक स्मार्ट इंटरनेट यूजर बन सके।

दोस्तों Last seen हाइड करना कोई बड़ी बात नहीं! इसके लिए हमें कोई अलग से App डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है WhatsApp ने हमें पहले ही यह फीचर दिया है लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करना सभी नहीं जानते।

लेकिन यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ लेते हैं तो हम आपको यह भी बताएंगे कि आप WhatsApp पर बिना ऑनलाइन दिखे कैसे किसी के साथ chatting कर सकते हैं! तो आइए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

यहाँ पड़े:- Yo WhatsApp Kaise Download Kare ?

Whatsapp Last seen क्या है, यह क्यों जरूरी है ?

दोस्तों Whatsapp last seen व्हाट्सएप का एक लेटेस्ट फीचर है! जिससे हम यह डिसाइड कर सकते हैं कि हमारे लास्ट सीन को कौन-कौन देख सकता है और कौन नहीं।

दोस्तों जैसा कि नाम से ही पता चलता है Whatsapp पर लास्ट सीन का मतलब है कि आपने आखरी बार व्हाट्सएप का इस्तेमाल कब किया।

दोस्तों यह फीचर इसलिए जरूरी है क्योंकि हमारे Whatsapp लिस्ट में कई सारे ऐसे Contacts होते हैं जैसे की हमारे टीचर्स, रिश्तेदार जिनसे हम नहीं चाहते कि वे हमारा लास्ट seen पता कर सकें।

और दोस्तों न सिर्फ यूजर्स बल्कि Whatsapp भी हमारी मन की बात भलीभांति जानता है! इसलिए उसने कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर लास्ट सीन फीचर को ऐड किया था! जिससे हम खुद लोगों को यह परमिशन दे सकते हैं कि कौन हमारा लास्ट सीन देखें और कौन नहीं।

विशेषकर उन यूजर्स को लास्ट सीन का बेहद फायदा होने वाला है! जो देर रात तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब इस फीचर के जरिए कोई यह पता नहीं कर पाएगा कि उन्होंने रात में कितनी देर तक फोन इस्तेमाल किया।

तो चलिए अब हम जान लेते हैं Whatsapp के इस फीचर को कैसे on करें।

यहाँ पड़े:- GB WhatsApp Download Kaise Kare ?

Whatsapp Last seen कैसे छुपाए ? how to hide last seen in WhatsApp

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करें! अब Right साइड में सबसे ऊपर आपको 3 dots मिलेंगे! उस पर Tap करें और फिर settings पर आ जाएं।

WhatsApp last seen kya hai

2. WhatsApp settings पर आने के बाद यहां आपको account ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

WhatsApp last seen kya hai

3. उसके बाद Privacy ऑप्शन पर tap करें।

WhatsApp last seen kya hai

4. अब आपके सामने प्राइवेसी को कंट्रोल करने के कई सारे फीचर्स आएंगे जिनमें से आपको Last seen फीचर मिलेगा उस पर क्लिक करें।

WhatsApp last seen kya hai

5. अब आप Last seen में क्लिक करते हैं तो image में देख सकते हैं आपके सामने तीन ऑप्शन जाएंगे।

6. everyone यह पहले से ही सेलेक्ट होगा यदि यह फीचर On है तो इसका मतलब है कि आपका लास्ट सीन कोई भी देख सकता है।

7. my contacts यदि आप चाहते हैं सिर्फ मेरे WhatsApp Contacts ही मेरा लास्ट seen देखें तो my contacts ऑप्शन को select करें।

8. nobody यदि आप चाहते हैं कि आपका लास्ट सीन कोई भी ना देख सके तो सिंपल nobody सिलेक्ट कर दें।

तो दोस्तों यदि आप nobody choose कर लेते हैं तो अब आप Whatsapp को चाहे कितने भी टाइम कितनी भी देर तक चलाएं! कोई भी आपका WhatsApp कांटेक्ट नहीं पता कर पाएगा कि आपने आखरी बार व्हाट्सएप कब इस्तेमाल किया।

यहाँ पड़े:- WhatApp Hack Hone Se Kaise Bachaye ?

बिना ऑनलाइन दिखे WhatsApp पर chatting कैसे करें ?

1. इसके लिए भी Whatsapp पर आपको simple एक सेटिंग Enable करनी होगी! तो Whatsapp पर जाएं और ऊपर दिए गए Three dots पर क्लिक कर दें!

2. उसके बाद यहां पर settings का ऑप्शन दिया है पर क्लिक कर दें।

3. Settings पर आने के बाद आपके सामने यहां ऑप्शन show होंगे जिनमें से Notification ऑप्शन को select करें।

4. अब आपको popup नोटिफिकेशन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।

5. पॉप अप Notification पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे।

6. इनमें से यदि आप No Popup ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं! तो आपकी स्क्रीन पर कोई भी मैसेज आएगा तो उसकी जानकारी नहीं मिलेगी।

7. यदि आप चाहते हैं स्क्रीन पर Whatsapp पर किसी का मैसेज आए तो आपको पॉपअप के जरिए जानकारी मिले! तो only when screen is off को select कर दें।

8. यदि मोबाइल स्क्रीन ऑन होने के बावजूद भी Whatsapp पर कोई मैसेज आता है तो only when screen is on को select करें।

9. Always show popup स्क्रीन ऑन हो या off हमेशा popup on रखना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन को enable करें।

यदि आप always show popup को इनेबल कर देते हैं तो दोस्तों जब भी किसी का व्हाट्सएप पर मैसेज आएगा तो आप व्हाट्सएप App का इस्तेमाल नहीं भी करेंगे! तो आपको स्क्रीन पर popup show हो जाएगा तो वहीं से आप उसका रिप्लाई कर सकते हैं जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार reply करने का बड़ा फायदा यह है कि जिससे आप बात कर रहे हो उसे पता नहीं लग पाएगा कि आप ऑनलाइन है या नहीं।

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी! WhatsApp last seen क्या है? कैसे Hide करें इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके बताएं।

और साथ ही आपको हमेशा की तरह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here