WhatsApp Number Change कैसे करे, आप अपने पुराने WhatsApp नंबर को नया नंबर पर चेंज कर सकते हैं बिना डाटा कोई बगैर जी हां आपके सभी WhatsApp Messages, ऑडियो, वीडियोस का सभी डाटा सेव रहेगा बस आपका व्हाट्सप्प नंबर चेंज हो जाएगा।
दोस्तों पहले यदि हमें व्हाट्सएप नंबर Change करना होता था, तो हमें उस नंबर से नया अकाउंट Create करना पड़ता था।
लेकिन कुछ समय पहले WhatsApp में आये नए अपडेट के अनुसार बिना अकाउंट Create किए आप एक नंबर से दूसरे नंबर पर अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं।
यदि आपको अपना पुराना WhatsApp नंबर नए नंबर में शिफ्ट करना है तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है।
इस लेख में आप स्टेप बाय स्टेप जान पाएंगे कि कैसे आप अपना व्हाट्सप्प नंबर change कर सकते हैं मात्र 2 मिनट में।
दोस्तों क्या आप तैयार हैं यदि हाँ तो आज के इस लेख को बिना देरी किए शुरू करते हैं।
यहाँ पड़े:- WhatsApp Status Video कैसे डाउनलोड करे ?
WhatsApp Number Change कैसे करे ?
1 सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा।
2 अब आपको सबसे ऊपर 3 Dots दिखाई देंगे! उस पर क्लिक कर Settings ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
3 अब यहां आपको Account का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर Tap कीजिए।
4 अब यहां आपके सामने Privacy, Security इत्यादि कई Options हैं आपको नीचे Change Number पर tap करना है।
5 टाइप करते ही अगले step में Next बटन पर क्लिक कीजिए।
6 अब यहां पर आपको सबसे ऊपर अपना पुराना मोबाइल नंबर Enter करना है।
अर्थात इस समय जिस नंबर पर आपका WhatsApp Account है।
वह नंबर यहां पर सबसे ऊपर एंटर करना है उसके बाद अब आपको नया मोबाइल नंबर एंटर करना है जो आपका नया Whatsapp नंबर होने वाला है।
दोनों नंबर को Enter करने के बाद Green Color के Next Button पर Tap कीजिए। और अब आपसे यह कंफर्म करेगा कि वाकई आप इस मोबाइल नंबर को नए नंबर से चेंज करवाना चाहते हैं।
इसके अलावा यहां Notify Contacts का ऑप्शन है जिसे Enable करने पर आपके सभी WhatsApp Groups में यह मैसेज चला जाएगा कि आपने WhatsApp नंबर चेंज कर लिया है।
अब आपने जो नया Number एंटर किया था WhatsApp उस नंबर को वेरीफाई करेगा और उस नंबर पर एक OTP Code आएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद आपका मोबाइल नंबर Change हो जाएगा।
दोस्तों इस तरह आपने सीखा कि कैसे आप अपने पुराने WhatsApp नंबर को नहीं नंबर में ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम कुछ मुख्य कारणों की बात कर लेते हैं जो WhatsApp नंबर चेंज करने के लिए मुख्य होते हैं।
यहाँ पड़े:- लड़कियों के व्हाट्सप्प नंबर कैसे निकले ?
व्हाट्सएप्प नंबर चेंज करने के कारण ?
सबसे मुख्य कारण यह हो सकता है कि आप इस नंबर का उपयोग कॉलिंग के लिए नहीं करना चाहते केवल WhatsApp के लिए करना चाहेंगे।
यदि आपको लगता है कि कुछ समय बाद यह मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा इसके अलावा कई प्राइवेट या प्रोफेशनल कारण हो सकते हैं।
जिससे आपको अपना WhatsApp मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत पड़ रही हो तो दोस्तों आज के इस लेख में उतना ही।
यदि आपका अभी भी WhatsApp नंबर change करने से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें।
साथ ही यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे सोशल मीडिया फेसबुक, WhatsApp पर शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक यह जानकारी पंहुचा सकते है धन्यवाद जय हिंदी जय भारत