WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye, Bina Crop Kiye ?

0
5589
WhatsApp Par Full DP
Whatsapp Par Bina Crop Kiye Photo Profile(DP) Kaise Lagaye

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका All Hindi Support में आशा करता हूँ! आप लोग आचे होंगे आज हर कोई अपनी WhatsApp DP शानदार, हटके Set करना चाहता है! WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye ?

क्योंकि आपकी WhatsApp DP आपके बारे में लोगों को बताती है! परन्तु कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी अपनी  फ़ोटो या किसी सेलिब्रिटी की Full फ़ोटो हमें बेहद पसंद आती है, और आप उस फ़ोटो को WhatsApp DP में सेट करने का मन बना लेते हैं।

परन्तु जब आप उस फ़ोटो को WhatsApp DP के रूप में सेट करते हैं! तो WhatsApp पर उस फोटो को DP के रूप में सेट करने के लिए आपको पहले उस फोटो को Crop करना पड़ता है, क्योंकि WhatsApp केवल square shape image को allow करता है! जिससे आपकी फोटो फुल साइज में Set नहीं हो पाती है।

यहाँ पड़े:- Desi Bhabhi Whatsapp Group Link Join 2022 ?

WhatsApp Par Full DP कैसे लगाये ?

और यही समस्या ज्यादातर यूजर्स को होती है! और वह अपनी पसंदीदा फोटो DP में सेट नहीं कर पाते।

इसलिए आज मैं आपको वह तरीका बताने जा रहा हूं! जिससे आप फुल साइज में किसी भी फोटो को बिना, Quality loose किये WhatsApp डीपी के रूप में सेट कर सकते हैं।

जी हां यह करना आसान है! और आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। इसलिए दोस्तों यह कैसे होता है? यह जानने के लिए आपको इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा। तो चलिए आज के इस लेख को शुरू करते हैं!

How to set Full DP In WhatsApps

1. सबसे पहले आपको Play स्टोर से एक Third पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी।

2. इसके लिए अपने स्मार्टफोन में Play Store ओपन कीजिए! और search bar में  No Crop टाइप कीजिए।

3. अब आपके सामने कई Apps results में दिखाई देंगी! आपको इनमें से इस ऐप को इंस्टॉल करना है, जिसे आप स्क्रीनशॉट में ऊपर देख सकते हैं।

4. अब जैसे ही यह App आपके स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो जाता है! तो इसे ओपन  कीजिए।

5. इस ऐप को ओपन करते ही यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन होंगे पहले Add Photo दूसरा Buy Pro.6. आपको Add Photo पर Tap करना है! और Gallery में से उस फोटो को सिलेक्ट कर लेना है जिसे आप WhatsApp पर फुल डीपी के रूप में सेट करना चाहते हैं।

7. दोस्तों जैसे ही Gallery से आप उस फोटो को सिलेक्ट करते हैं! तो वह Pic आपको इस App में दिखाई देगी! और आप देख सकते हैं वह फ़ोटो Full size में आपको इस App में दिखाई देगी।

8. अब आप चाहे तो इस फोटो में Background, colors, Blur इत्यादि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा इस आप इस फोटो को Rotate करने के साथ ही Text भी Add कर सकते हैं।WhatsApp Par Full DP

9. इस ऐप में कई सारे फीचर्स हैं, आप चाहे तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं या आप सिर्फ Save पर Tap कर सकते हैं। दोस्तों save पर Tap करते ही यह फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी।WhatsApp Par Full DP

अब आप अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन करें!  और Whatsapp DP पर इस फोटो को सेट कर दीजिए। दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी Full साइज फोटो को Whatsapp डीपी में सेट कर सकते हैं आपको बता दें कि आज प्ले स्टोर पर No Crop के अलावा भी कई सारे Third party Apps हैं, जिनके इस्तेमाल से आप Whatsapp पर किसी भी फ़ोटो को डीपी में सेट कर सकते हैं।

यहाँ पड़े:- FMWhatsApp Download कैसे करें ?

उम्मीद है! ( WhatsApp Par Full DP ) यह जानकारी आपको पसंद आई होगी! यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में मुझे जरूर बताएं। और यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी अपने Whatsapp पर Full DP लगा सके धन्यवाद जय हिन्द जय भारत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here