WhatsApp पर लड़की कैसे पटाये इम्प्रेस करे ?

0
7067
Whatsapp Par Ladki Kaise Pataye Impress Kare 2020 ?

Whatsapp Par Ladki Kaise Pataye⇒ यदि आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, पर आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते हैं, और इसी के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो व्हाट्सप्प से लड़की पटाने का तरीका, Detail में आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे।

दोस्तों अक्सर हमें उन लड़कियों को फ्रेंड बनाने या फिर उनसे बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं होती जिन्हें हम पहले से जानते हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि हम किसी अनजान लड़की से बातचीत करके उनसे फ्रेंडशिप करें।

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं जिनको यदि आप सही से फॉलो करते हैं तो आप किसी अनजान लड़की से WhatsApp पर फ्रेंडशिप कर पाएंगे।

दोस्तों आज के समय में हमें शुक्रिया करना होगा Messaging एप्लीकेशन का जो हमें किसी अनजान से भी आसानी से बातचीत करने में मदद करते हैं।

यह आर्टिकल मेरे उन दोस्तों के लिए भी बेहद काम का साबित हो सकता है, जो लड़कियों के सामने आते ही उनसे बातचीत करने में शर्माते हैं, और झिझक महसूस करते हैं।

यहाँ पड़े:- Ladkiyon Ke Whatsapp Number kaise nikale ?

Whatsapp Par Ladki Kaise Pataye Impress Kare Secret Tips ?

मजेदार सवाल पूछें

  • You:- Hi
  • She :- Hello
  • You :- How are you
  • She:- I am fine

यदि आप लड़की को अक्सर कुछ ऐसे Messages भेजते हैं, तो ऐसे में बात जल्दी खत्म हो जाती है।

लेकिन लंबे समय तक अपनी बातचीत जारी रखना चाहते हैं, तो लड़की से कुछ इंटरेस्टिंग पूछो जिससे वह थोड़ा सा सरप्राइस भी हो और साथ ही उस सवाल का जवाब देने में उसको थोड़ा सोचना पड़े।

  • Example के लिए
  • Me- आप नाश्ते में Dove साबुन खाती हो ?
  • She:- क्या…नहीं तो ?
  • Me:- तो फिर आप इतनी खूबसूरत कैसे हो ?

तो दोस्त है, ना मजेदार और लड़की को घुमा देने वाला सवाल तो यदि आप लड़कियों को इंप्रेस करना चाहते हैं तो उनसे इंटरेस्टिंग सवाल करें अन्यथा आपकी chatting बोरिंग हो जाएगी और बंद हो जाएगी।

कहें कम सुनें ज्यादा ?

ऐसे लड़के बड़े बोरिंग होते हैं जो लड़की को सिर्फ अपने ही बातें अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं लड़कियां चाहती है कि लड़का ऐसा हो जो उनकी बात सुने उनकी बातों को समझें तो लड़की को impress करना चाहते हैं तो कम से कम अपनी बात कहें और उनकी सुने ज्यादा।

इससे आप दोनों के बीच देखना कितना अपनापन आ जाता है।

मजाकिया बनें ?

लड़कियों को ऐसे लड़के बहुत पसंद आते हैं जो Care करने के साथ-साथ मजाकिया स्वभाव के होते हैं, यदि आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो उनसे उनके हालचाल पूछने के साथ-साथ बीच बीच में थोड़ा मजाक भी करें और उनके मूड को फ्रेश करें, ऐसा करने से लड़कियां हमेशा आपके साथ बातचीत करने की कोशिश में रहेगी।

लेकिन ध्यान दें हर बार आप का मजाकियापन आपको Block करवाने में भी बड़ा कारण बनेगा अतः आपकी बातों में समझदारी भी होनी चाहिए।

Motivate करें ?

घर के कामों से लेकर पढ़ाई, जॉब करने तक कई ऐसे काम होते हैं, जिसमें लड़कियों को भी लड़कों की तरह टेंशन हो जाती हैं, ऐसे में आपको लगता है उनको किसी बात की टेंशन है तो उनसे पूछें? और यदि वह आपको बताती है तो उसे मोटिवेट करें!

और उसकी सच्ची तारीफ कर उन्हें हौसला दें ताकि वह अपनी परेशानियों से लड़कर खुश रह सके!

सच्ची तारीफ करें ?

तारीफ करना हर किसी को पसंद आता है यदि आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं! तो उसके ड्रेसअप के अलावा उसे जो चीजें पसंद है, उसके विचारों की भी तारीफ करना समय समय पर ना भूलें

लेकिन हां गलती से भी बढ़ा चढ़ाकर झूठी तारीफ ना करें इससे आप अच्छा बनने की जगह बुरा और टाइमपास वाले आदमी बन जाएंगे।

तो दोस्तों यदि आप इन सिंपल टिप्स को फॉलो करते हैं तो जरूर लड़की आपको अच्छा फ्रेंड् समझकर आपको जरूर स्वीकार करेगी।

कई सारे दोस्तों की दिक्कत यह होती है कि अक्सर जब वे लड़कियों से व्हाट्सप्प पर बात करते हैं, तो थोड़ी देर बाद में उन्हें यह समझ में नहीं आता कि आगे किस टॉपिक पर बात की जाए, तो यहां कुछ पॉइंट दिए गए हैं जो आपकी हेल्प करेंगे लड़कियों से देर तक WhatsApp पर बातचीत करने के लिए।

1. बातचीत के दौरान उनसे पूछें की आज आपका दिन कैसा रहा आपको सबसे ज्यादा कठिनाई किस चीज में आई।

2. उनसे उनकी पसंद के बारे में पूछे, आपकी पसंदीदा किताब या मूवी कौन सी है आप लास्ट टाइम मूवी hall कब गए थे।

3. जब आपके पास कहने को कोई टॉपिक या यह बात ना रहे तो आप उन्हें उनसे उनके शहर में सबसे बढ़िया जगह में कौन सी लगती है? इसके बारे में भी पूछे।

4. उनसे पूछें आपको किस टाइप के लड़के और लड़कों से किस तरह का व्यवहार पसंद है।

5. आपका Passion क्या है, आप जब खाली होते हैं तो आप को सबसे अधिक क्या करना पसंद होता है।

6. स्कूल कॉलेज में आपका Best Memoent क्या था क्या आप अभी भी स्कूल के उन दिनों को याद कर के वापस उन दिनों में जाना चाहते हैं।

7. यदि आप उनके साथ बड़े लंबे समय से बात कर रहे हैं, तो आप पूछ सकते हैं फ्यूचर में कहां-कहां ट्रैवल करना आपका सपना है, आप उनसे उनकी फ्यूचर लिस्ट पूछ सकते हैं।

8. आप चर्चा आगे बढ़ाने के लिए देश में चल रही है वर्तमान राजनीतिक हालातों के बारे में उनकी राय ले सकते हैं, उनसे पूछ सकते हैं कि कौन से पॉलीटिकल लीडर की बात आपको सही लगती है और आपकी राय में क्या होना चाहिए।

दोस्तों हर कोई चाहता है कि लोग उनके उनसे कुछ बात करें इस प्रकार यदि आप कुछ ऐसे टॉपिक्स उनसे पूछते हैं तो लड़की को लगेगा आप उनकी नजरों में valuable हैं, इसलिए ऐसे सवाल पूछ रहे हैं।

यहाँ पड़े:- WhatsApp Status Video Kaise Download Kare 2020

WhatsApp पर लड़की को दीवाना कैसे बनाएं ?

दोस्तों व्हाट्सएप पर कोई लड़की आपके प्यार में गिर जाए, ये एक दिन का खेल नहीं हो सकता इसके लिए लड़की को पहले आपके बारे में, आपको पूरी तरह समझना होता है तभी वह अपने प्यार का इजहार करेगी इसलिए इसमें टाइम लगता है यह कोई खेल नहीं है।

इसके अलावा यदि आप चाहते हैं की लड़की खुद आप प्रपोज करें तो आप उसको एहसास दिलाएं कि आप उसकी केयर करते हैं! उसकी छोटी-छोटी डिमांड होगी उन्हें समझें और फिर इस प्रकार यदि आप दोनों के विचार एक दूसरे से मिलते जुलते हैं काफी ज्यादा चांसेस हैं कि वह आपको पसंद करेंगी।

Keep it simple

खुद को कभी भी ओवर स्मार्ट समझते हुए WhatsApp Par Ladki से चैटिंग ना करें! लड़कियों को लडकों का बचपन भी कभी कभी बेहद पसंद आता है।

Motivate Her

जिंदगी में हर किसी को अक्सर टेंशन रहती है, ऐसी सिचुएशन में यदि आपको लगता है कि वह लड़की भी परेशान है और उसने आपको कभी ऐसा बताया हो टो आप हर बार उसे मोटिवेट करें और उसको निराशा में खुश रखने का संभव प्रयास करें।

यदि आप ऐसा करते हैं और उस लड़की को हर बार आपसे बातचीत करके प्रसन्नता होती तो काफी हद तक Chances हैं वह आपको प्यार का ऑफर दे सकती है।

तो साथियों इस लेख को यहां तक पढ़ने के बाद WhatsApp Par Ladki Patane Ka Tarika आप जान चुके होंगे आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here