WhatsApp Par Password Kaise Lagaye, WhatsApp Finger Print Lock ?

0
2260
WhatsApp Par Password Kaise Lagaye, WhatsApp Finger Print Lock ?

क्या आप जानना चाहते हैं WhatsApp Par Password Kaise Lagaye, WhatsApp पर फिंगरप्रिंट lock कैसे लगाएं, और पासवर्ड लगाकर आप Whatsapp पर अपनी सभी चैट्स को secure बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको 2020 में आए नए अपडेट के बारे में बताने वाले हैं। जिसके जरिए आप भी आसानी से WhatsApp पर Lock लगा सकते हैं, और इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप भी play store से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको बस WhatsApp की settings पर जाकर WhatsApp के नए फीचर को on करना होगा, हालांकि दोस्तों आपके पास फिंगरप्रिंट मोबाइल नहीं है तो हम आपको एक दूसरी Trick बताएंगे।

जिसे follow कर आप अपने मोबाइल में भी WhatsApp पर पासवर्ड सेट कर सकते हैं, बड़ी आसानी से।

लेकिन हम दोस्तों सबसे पहले व्हाट्सप्प ऐप में आए नए update के बारे में जानेंगे! तो चलिए दोस्तों जानते हैं व्हाट्सप्प में क्या यह नया अपडेट और कैसे इसका use कर व्हाट्सप्प पर password लगाते हैं, आइए जानते हैं।

यहाँ पड़े:- WhatsApp Hack Hone Se Kaise Bachaye ?

WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए जरूरी चीजें ?

1. WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट आपके पास होना चाहिए।
2. आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर होना चाहिए।
3. फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, तो भी आप नीचे दि गई ट्रिक को follow करके अपने WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं।

WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं ?

दोस्तो सबसे पहले हम यहां बात करेंगे फिंगरप्रिंट लॉक की यदि आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, और आप फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करते हैं तो जिस तरह आप मोबाइल की Home screen को Unlock करने के लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग करते है।

ठीक उसकी तरह आप जब भी WhatsApp ओपन करेंगे तो आपको फिंगरप्रिंट सेंसर lock open हो जाएगा और जब तक आप अपनी उंगली से WhatsApp के फिंगरप्रिंट सेंसर टच नहीं करेंगे।

कोई भी यूज़र आपके WhatsApp चैट को नहीं पढ़ सकता, आइए जानते हैं कैसे आपको फिंगरप्रिंट फीचर को अपने मोबाइल में ऑन करना है।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करें।

2. अब WhatsApp ऐप के ऊपर दिए तीन dots पर क्लिक कर menu open करें उसके बाद settings पर क्लिक करें।

WhatsApp Par Password Kaise Lagaye3. settings पर आने के बाद आपको account option देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।

WhatsApp Par Password Kaise Lagaye

4. वैसे आपके सामने कई और ऑप्शन भी जाएंगे लेकिन WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक सेट करने के लिए आपको privacy ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Par Password Kaise Lagaye

5. उसके बाद आपके सामने फिर से कहीं सारे ऑप्शन आएंगे आपको Scroll कर सबसे नीचे आना है और यहां पर Fingerprint lock फीचर देखने को मिलेगा।

WhatsApp Par Password Kaise Lagaye

(दोस्तों यदि आपको अभी भी यह option नहीं दिख रहा है तो WhatsApp ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करें)

6. फिंगरप्रिंट लॉक option पर क्लिक करें, अब Unlock with fingerprint ऑप्शन अभी off हो रहा है, उस option पर क्लिक कर इसे enable करें।

WhatsApp Par Password Kaise Lagaye

7. जैसे ही आप इसे Enable करते हैं, तो आपको फिंगरप्रिंट lock सेट करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर पर अपनी उंगली टच करनी होगी।

8. उसके बाद आप से पूछा जाएगा कि आप फिंगरप्रिंट लॉक को कितने समय तक Enable रखना चाहते हैं, यहां तीन ऑप्शन दिए गए हैं।

Immediately
After 1 minute
After 30 minutes

यदि आप चाहते हैं आपका व्हाट्सप्प ऐप हमेशा locked रहे, तो आप इनमें से immediately ऑप्शन को select कर सकते हैं।

इससे जब भी आप व्हाट्सप्प के अलावा कोई दूसरा ऐप ओपन करेंगे तो आप को दोबारा व्हाट्सप्प ऐप फिर से unlock करना होगा।

यहाँ पड़े:- WhatsApp Status Download Kaise Kare ?

WhatsApp Par Password Kaise Lagaye ?

दोस्तों इस तरीके से आप बड़ी आसानी से Fingerprint lock का इस्तेमाल कर सकते हैं, अब आप जान चुके हैं कि व्हाट्सप्प पर पासवर्ड कैसे लगाएं।

लेकिन अब हम बात करेंगे उन यूजर्स की जिनके मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है और वह अपने WhatsApp पर lock set करना चाहते हैं।

वैसे प्ले स्टोर पर आने के बाद आपको कहीं सारी ऐसी apps मिल जाएगी जिनसे आप व्हाट्सप्प पर password लगाकर उसे Lock कर सकते हैं, और आप इच्छा अनुसार ऐसी किसी भी App को इंस्टॉल कर अपने व्हाट्सप्प पर लॉक सेट कर सकते हैं।

यहां पर हम आपको एक ऐसे ही app के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप व्हाट्सप्प के साथ-साथ अन्य मैसेजिंग एप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि में भी पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

1. दोस्तों इस ऐप का नाम है Messenger and Chat Lock उसे आप अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।

2. ऐप को इंस्टॉल करने के लिए install बटन पर क्लिक करें! Install होने के बाद open बटन पर click कर दें।

Download

3. अब आपके सामने यह App ओपन हो जाएगा ऐप ओपन होते ही आपको पासवर्ड set करने के लिए कहा जाएगा।

4. Pin सेट करने के बाद एक बार फिर से पिन सेट करें! और नीचे दिए गए ok बटन पर क्लिक करें।

5. अब यदि यह App आपसे कुछ जरूरी permission मांगता है, तो उन्हें Allow कीजिए।

6. अब दोस्तों इतना करते ही आप इस App के home screen पर आ जाएंगे यहां पर आपको कई सारे सोशल मीडिया एप्स देखने को मिल रहे हैं।

आप यदि अपने WhatsApp को password protracted बनाना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप पर tap कर इस lock को on कर दीजिए।

आप इसी तरह फेसबुक, इंस्टाग्राम Apps पर भी यहां lock सेट कर सकते है।

दोस्त जब भी आप WhatsApp ऐप ओपन करेंगे! आप पाएंगे कि lock show हो रहा है, और जब आप इसमें password डालते हैं तभी आप WhatsApp को ओपन कर सकते हैं।

तो साथियों इस तरह आपने आज के इस लेख में अपने WhatsApp पर पासवर्ड कैसे लगाएं, इसके 2 तरीके जाने…

यहाँ पड़े:- Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye ?

उम्मीद है आप इन दोनों तरीकों में से किसी का भी इस्तेमाल कर आसानी से WhatsApp Par Password लगा पाएंगे यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और साथ ही जानकारी पसंद आई है तो अधिक से अधिक शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here