Wikipedia के अनुसार इस समय विश्व भर में 1.5 Billion से भी अधिक users माइक्रोसॉफ्ट Windows Operating System का इस्तेमाल अपने Computers में करते हैं।
तथा Star Counter Global States की रिपोर्ट भी है बताती है कि दुनिया में सबसे अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 है जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक कंप्यूटर्स में किया जाता है और मुझे लगता है।
इन करोड़ों लोगों की तरह आप भी Window 7 का इस्तेमाल अपने Desktop या Laptop पर जरूर कर चुके होंगे और यही वजह है कि इसके User Friendly Interface की वजह से दोबारा आप Window 7 का इस्तेमाल करना चाहते हैं, और उसे डाउनलोड करने का तरीका खोज रहे हैं।
Computer Ya Laptop Ke Liye Windows 7 Download Kaise Kare ?
तो दोस्तों यदि आप Windows 7 एवं Window 10 Download Karna Chahte Hai, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सरलता पूर्वक तरीके से बताएंगे कि कैसे आप Direct Windows 7 एवं Windows 10 Operating System को डाउनलोड कर सकते हैं।
और अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए यदि आप तैयार हैं Windows 7 फाइल को डाउनलोड करने के लिए तो बिना देरी किए इस लेख की शुरुआत करते हैं, लेकिन Window 7 ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड करने से पहले आइए इसके कुछ फीचर्स की बात कर लेते हैं।
Window 7 Ultimate 32 / 64 Bit के खास फ़ीचर्स ?
- increased security & Stability
- No add-ons.
- No extra software added.
- 3 languages (included english French and Arabic)
- Same Graphics, Wallpaper and scripts
- Windows Firewall Facility
Windows 7 Ultimate 32 / 64 Bit को डाउनलोड करने के लिए जरूरी बातें ?
दोस्तों Window 7 OS का साइज 4.3 GB है, इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए High स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। तभी आप Easily इस फाइल को अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों इस Latest Windows 7 IOS File Ko Download करने के लिए आपके कंप्यूटर डिवाइस पर कम से कम 1 GB RAM होनी चाहिए।
- Minimum 16GB Free space होना चाहिए।
- Processor intel Pentium 4 या उससे कम का होना चाहिए।
दोस्तों Window 7 को डाउनलोड करने के लिए आप Getintopc नामक साइट पर जा सकते हैं, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
Download
जैसे ही आप ऊपर Download पर क्लिक कर Getintopc साइट पर पहुंचते हैं, तो वहां पर आपको डाउनलोड का एक बटन मिल जाएगा। साथ ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम को install करने का Step By Step Tutorial इस वेबसाइट पर दिया गया है।
जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं, तो कुछ Seconds का इंतजार कीजिए linux server उस फाइल को find करेंगे और कुछ seconds का Wait करने के बाद ऑटोमेटिक इस File की Downloading आपके device में होना शुरू हो जाएगी।
Windows 10 Kaise Download Kare ?
तो दोस्तों इस तरह आपने सीखा कि Windows 7 को कहां से डाउनलोड करें? तो जिस तरह आपने Windows 7 को इस site से डाउनलोड किया था ठीक उसी तरह आप Windows 10 को भी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। Window 10 Download kaise kare 32/64 Bit ISO File
Download
उपरोक्त स्क्रीनशॉट की तरह ही जब आप Windows 10 download button पर Click करते हैं,
अब कुछ Seconds का इंतजार करने के बाद ऑटोमेटिक windows 10 Operating सिस्टम फाइल आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आज आपने इस लेख के माध्यम से Windows 7, Windows 8 डाउनलोड करने की जानकारी ली यदि आपको Windows 7, 8 फाइल को डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं।
साथ ही जानकारी पसंद आई हो तो हमेशा की तरह इस Article को सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करें। जय हिंदी जय भारत
Useful Posts
- GBWhatsApp Latest Version Kaise Download Kare
- Aadhar Card Kaha Se Donwload Kare
- Website Par Unlimited Traffic Kaise Laye