Windows Screen Recording Software PC Download ?

0
1418
Windows Screen Recording Software PC Download ?
Windows Screen Recording Software PC Download ?

यदि आप एक Youtuber हैं और यूट्यूब पर Video Tutorial Upload करने के लिए किसी Best Windows PC Screen Recording App की तलाश में हैं तो आज का यह लेख आपको कुछ बेहतरीन Screen रिकॉर्डिंग टूल्स को जानने में मदद करेगा।

दोस्तों हम सभी के लिए मोबाइल में तो Screen Recording करना बेहद आसान है, क्योंकि Play store पर आपको कई Apps मिल जाएंगे जिनसे आप मोबाइल पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

लेकिन जब बात आती है PC/Laptop की स्क्रीन रिकॉर्ड करने की तो सैकड़ों Screen Recorder में से किसी एक को सेलेक्ट करना आसान नहीं होता।

इसलिए सभी यूज़र्स की इस समस्या को देखते हुए हमने इंटरनेट पर कुछ Best Screen Recorder Find किये हैं, जिन्हें हमने खुद इस्तेमाल किया हैं।

और अब आप भी इन Best 5 screen Recording Tools में से किसी भी एक टूल का उपयोग अपने PC/Laptop में कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए जानते हैं।

Windows Screen Recording Software Download ?

1. Cam studio PC Screen Recording

इस लिस्ट में पहला नंबर Cam studio Software का है, दोस्तों यह Windows कंप्यूटर में Screen Recording के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन मानी जाती है।

कई सालों से लोग कंप्यूटर पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए Cam studio सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि Cam Studio को Use करना काफी सरल है, तथा आप आसानी से कंप्यूटर में Screen Recording on कर सकते हैं।

Cam studio App के Features और लाभ ?

1. यह आपकी वीडियो में Screen Captions Add कर सकता है।

2. Cam Studio Ko Windows, Vista, XP, 7 में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. यह पूरी तरह फ्री है।

Cam Studio Download

2. Ezvid PC Screen Recording

दोस्तों इस यह एक Freeware वीडियो तथा Screen कैप्चर सॉफ्टवेयर है, जिसकी सहायता से आप आसानी से PC स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

तथा रिकॉर्ड करने के बाद आप उस वीडियो को भी इस सॉफ्टवेयर की सहायता से Edit कर सकते हैं, इस ऐप के कुछ विशेष फ़ीचर्स निम्नलिखित हैं।

Ezvid के Features और लाभ ?

1. यह App आपको Facecam वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद करता है।

2. इस App से आप वीडियो Editing का भी कार्य कर सकते है।

3. Ezvid वेबसाइट के मुताबिक App में अनेक विशेष फीचर्स हैं, जिनकी मदद से आप प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं।

Ezvid Download

3. Apowersoft PC Screen Recording

दोस्तों यह वह सॉफ्टवेयर है जिसका मैं Personally इस समय Screen रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं।

क्योंकि इस ऐप का उपयोग करना काफी आसान है और मात्र 18 MB डाउनलोडिंग साइज है, जिसमें फीचर्स भी काफी अधिक दिए गए हैं।

Apowersoft के Features और लाभ ?

1. Simple Screen Recording सॉफ्टवेयर।

2. आप जितने Area में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं केवल उतने में कर सकते हैं, या फिर Full Screen को यह रिकॉर्ड कर सकता है।

3. मल्टीपल ऑडियो Mode सपोर्ट करता है।

4. साथ ही Webcam Recording भी यह software सपोर्ट करता है।

Apowersoft Download

4. Tiny Take Laptop Screen Recorder

TinyTake एक Screen Recorder तथा वीडियो रिकॉर्डिंग Tool है जिसकी मदद से आप अपने Windows computer में आसानी से Screen Record कर पाएंगे।

साथ ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग Videos में आप Text Boxes, Arrows इत्यादि Add कर सकते हैं App के खास फीचर्स निम्नलिखित हैं।

Tiny Take के Features और लाभ ?

1. Record की गयी Videos को आप डायरेक्ट social media जैसे YouTube पर शेयर कर सकते हैं।

2. Capture Screen Images & Videos

3. Annotate your captured or any images & videos from your local drive

4. Record Videos & Webcam captures

5. Save & Share your captures

6. Directly upload video captures to YouTube

7. Easily share any files from your local drive as links

TinyTake Download 

5. Icecream Popular  Screen Recorder

दोस्तों Icecream Screen Recorder एक Free software है, जिसका इस्तेमाल Pc users बहुत समय पहले से स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए करते आए हैं।

दोस्तों बेहतरीन ऑडियो के साथ यह Screen Recording Tool आपको Games, webinars तथा Skype वीडियोस रिकॉर्ड करने में मदद करता है, इसके कुछ खास फीचर्स निम्नलिखित हैं।

Icecream के Features और लाभ ?

1. स्क्रीन के जिस भाग को आप Record करना चाहते हैं।

2. उस एरिया का सिलेक्शन कर सकते हैं।

3. Drawing Panel आपको मिल जाता है।

4. आप Custom Watermark Add कर सकते हैं।

5. Record की गई स्क्रीन को Zoom कर सकते हैं।

6. स्क्रीनशॉट को Url में कन्वर्ट कर सकते हैं

7. Screen Recording के सभी प्रोजेक्ट की History चेक कर सकते है।

Icecream Download

दोस्तों यह थे Best 5 Screen Recording Tools computer और Laptop के लिए इसके अलावा Screen Cast Matic, Ispring, CamTasia जैसे पॉपुलर Screen रिकॉर्डिंग का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो साथियों आज के इस लेख में बस इतना ही उम्मीद करता हूं बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर के इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी।

⇓ यदि जानकारी पसंद आई हो तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ⇓

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here