Yo WhatsApp Latest Version Download Kaise Kare 2021 ?

0
6026
Yo WhatsApp Latest Version Download Kaise Kare 2020 ?

Yo WhatsApp Latest Version के Special Features कौन से हैं, जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है।

शायद ही आज कोई ऐसा व्यक्ति जो, जो इंटरनेट का इस्तेमाल अपने मोबाइल पर करता हो और WhatsApp नामक Messaging एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इस्तेमाल ना करता हो।

क्या आप जानते हैं WhatsApp की तरह ही मार्केट में WhatsApp के कई सारे Alternatives आ चुके हैं, जैसे कि GB WhatsApp, FM WhatsApp और Yo WhatsApp और आज के इस आर्टिकल में हम आपको Yo WhatsApp के बारे में ही बताने वाले हैं।

दोस्तों यह एक बेहद खास एप्लीकेशन है, जो काम सारे WhatsApp की तरह ही करती है परंतु यह WhatsApp के अलावा भी आपको बहुत कुछ सुविधाएं (फीचर्स) देती हैं जिससे आप WhatsApp पर एक Pro-user बन सकते है।

इसलिए हम आपको सरल शब्दों में इस Mod एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बताएंगे और इस आर्टिकल में आपको इसके Latest वर्जन को डाउनलोड कैसे करें, यह भी बताएंगे।

Yo WhatsApp In Hindi ?

YoWhatsApp नामक इस Mod एप्लीकेशन को WhatsApp के Official App में मौजूद कमियों को ठीक करके बनाया गया है।

WhatsApp App में काफी ऐसी लिमिटेशंस हैं जिनकी वजह से इस messaging App में काफी कुछ नहीं कर पाते।

जैसे कि आप WhatsApp पर डायरेक्ट किसी के status को डाउनलोड नहीं कर सकते फोन को टच किए बगैर ऑडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते, और आपको messages को फॉरवर्ड करने की भी एक लिमिट होती है।

लेकिन यदि आप YoWhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो इन सारी लिमिटेशंस को आप cross कर सकते हैं और मुफ्त में इस एंड्राइड एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर इसके smart features से अब आप दूसरों को भी चौंका सकते हैं।

दोस्तों WhatsApp के इस Mod एप्लीकेशन को Yousef Al Basha द्वारा विकसित किया गया है तो इससे पहले कि हम इसे डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इस्तेमाल करें आइए इस ऐप के कुछ खास फीचर्स को समझ लेते हैं!

Special Features of Yo WhatsApp Latest Version ?

Call Blocker

Yo WhatsApp के Latest Version को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो आप इसमें call blocker फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको बेवजह जो भी WhatsApp पर Call करते हैं, उन्हें आप हमेशा के लिए Block कर सकते हैं।

Set Wallpaper

YoWhatsApp की ऑफिशियल ऐप में हम Chat के बैकग्राउंड में वॉलपेपर सेट कर सकते हैं, लेकिन वहीं WhatsApp की Home Screen पर आप कोई भी पसंदीदा HD Wallpaper set कर अपने WhatsApp को Beautiful बना सकते हैं।

Record Without Touch

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं WhatsApp पर आपको यदि किसी को ऑडियो मैसेज भेजना है, तो आपको माइक को टच करना होता है, लेकिन YoWhatsApp में आप Mic के Icon को टच किए बगैर भी टाइपिंग कर सकते हैं।

आप रिकॉर्ड बटन पर Tap करें, और swipe up कर दें अब आप मैसेज रिकॉर्ड करना चाहते हैं तब तक कर सकते हैं आपको Mic को टच करने की भी जरूरत नहीं।

Anti Ben

इतनी सारी सुविधाओं के साथ-साथ YoWhatsApp Anti Ban है, मतलब लाइफ टाइम इस ऐप का इस्तेमाल आप बिना कोई चिंता के कर सकते हैं आपका WhatsApp अकाउंट बैन नहीं होगा।

सालों से आप WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन Theme इसमें अब तक change नहीं हुई है लेकिन YoWhatsApp के हर नए अपडेट के साथ आपको नहीं theme मिल जाती हैं, आप इसमें अपनी पसंदीदा Theme सेट कर सकते है, सारी थीम्स फ्री होती है जिससे आप अपने व्हाट्सएप को Attractive Look प्रदान कर सकते हैं।

Privacy Features

प्राइवेसी से जुड़े कई सारे खास फीचर्स हमें YoWhatsApp में देखने को मिल जाते हैं Yo WhatsApp नामक इस एंड्राइड एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर Online Status, Blue Ticks के status को Hide करने Recording status, Double Tick जैसे फीचर्स में बदलाव कर सकते है।

App Lock

एक और अच्छी बात YoWhatsApp में यह है कि आपको अच्छे फीचर्स तो मिलते ही हैं साथ में आपको म YoWhatsApp के Chats को Secure रखने के लिए App Lock भी इसमें दिया गया है जिस वजह से आपको अलग से Third Party App Lock को Install करने की जरूरत नहीं पढ़ती।

Anonymous Messaging

जब कभी हमें किसी Contact को WhatsApp करना होता है तो पहले हमें उसका नंबर save करना होता है लेकिन कई बार हमें किसी unknown व्यक्ति के नंबर को save करने का मन नहीं होता।

परंतु Yo WhatsApp पर आप किसी व्यक्ति का नंबर सेव किए बगैर भी उसे WhatsApp कर सकते हैं।

Send Videos

WhatsApp पर हम लंबी वीडियो फाइल्स को किसी के साथ शेयर नहीं कर पाते या उसमें क्वालिटी loose हो जाती है लेकिन YoWhatsApp के के जरिए आप 700 MB तक की वीडियो को भी शेयर कर सकते हैं।

है ना इंटरेस्टिंग फीचर

तो मित्रो अब आप जान चुके हैं कि क्या खास है YoWhatsApp में और क्यों आपको इसे इंस्टॉल करना चाहिए आप चलिए जानते हैं कैसे आप अपने एंड्राइड में इसे Install कर सकते हैं।

YoWhatsApp डाउनलोड कैसे करें ?

File Name Yo Whatsapp APK
File Size 35.36 MB
Requairment 4.0 Android
Cost freeware
Last Update 1 day ago

YoWhatsApp को आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर सकते डाउनलोड करने के लिए आपको किसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा यहां हम आपको YoWhatsApp को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दे रहे हैं।

Download YOWhatsApp V. 9.15

इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें Yo WhatsApp को डाउनलोड करने का Button मिलेगा।

जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर Tap करते हैं डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी।

दोस्तों जब यह Apk फाइल पूरी तरह डाउनलोड हो जाती है तो अब आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।

तो इंस्टॉल करने के लिए आप इस फाइल पर Tap करें, Install बटन पर क्लिक करते ही YoWhatsApp App हो जाएगा।

Yo WhatsApp को इस्तेमाल कैसे करें ?

1. YoWhatsApp का इस्तेमाल करना काफी आसान है, जिस तरह नॉर्मल व्हाट्सएप को इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमें अकाउंट बनाना होता है।

2. ठीक इसी तरह इसे इंस्टॉल करने के बाद इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें, अब उस नंबर पर OTP आएगा।

3. उसके बाद आप अपना Name, प्रोफाइल सेट करें बस इतना करते ही आपका WhatsApp अकाउंट रेडी हो जाएगा।

4. और आप YoWhatsApp के Homepage पर आ जाएंगे।

और अभी यहां हमने ऊपर आपको जितने भी फीचर्स बताएं उन सभी को आप एक-एक कर explore कर सकते हैं और उन सभी फीचर्स का मजा ले सकते हैं और अन्य WhatsApp यूजर्स के साथ शानदार चैटिंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

क्या YoWhatsApp सेफ है ?

अब हम YoWhatsApp के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं लेकिन YoWhatsApp का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि क्या YoWhatsApp का इस्तेमाल करना हमारे पर्सनल डाटा, डिवाइस के लिए secure है।

तो आपको बता दें दुनिया भर में लाखों लोग इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं परंतु इस App को WhatsApp की ऑफिशियल ऐप के जितना सिक्योर नहीं कहा जा सकता।

इस व्हाट्सएप को लेकर गूगल को भी संदेह है इसलिए गूगल प्ले स्टोर पर इस थर्ड पार्टी ऐप को Publish नहीं किया है और इसके डेवलपर द्वारा बनाई गई यह मोड एप्लीकेशन में आपका डाटा कहां स्टोर होता है, उसका का क्या इस्तेमाल होता है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

इसलिए हमारी राय में यदि आप WhatsApp पर कुछ इंपोर्टेंट डाटा शेयर करते हैं, तो आप ऑफिशियल WhatsApp का इस्तेमाल करें लेकिन यदि आप दोस्तों के साथ, चैटिंग करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके फीचर्स के साथ इसे उपयोग कर सकते हैं, लेकिन App को लगातार अपडेट करते रहें।

साथियों इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको बताया YoWhatsApp के बारे में की यह YoWhatsApp क्या है, Yo WhatsApp Latest Version डाउनलोड करें

हमें आशा YoWhatsApp के बारे में दी गई यह जानकारी आपके लिए अनुकूल साबित होगी तो आप इसे शेयर करें और अन्य लोगों को भी आर्टिकल को पहुंचाकर उनकी हेल्प करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here