Youtube Se Movie Download Kaise Kare In Hindi ?

0
2168
Youtube Se Movie Download Kaise Kare

Youtube Se Movie Download कैसे करे ⇒ Lockdown में घर बैठे Youtube से Full Movie कैसे डाउनलोड करें फ्री में अक्सर ऐसे सवाल इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पूछे जाते हैं यदि आप भी उनमें से एक हैं जो यूट्यूब के जरिए Full movie को डाउनलोड करना चाहते तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें आपको एक आसान तरीका मिलने वाला है।

दोस्तों Youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है मतलब गूगल के बाद यूट्यूब पर ही लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं फिर चाहे कोई Video हो movie हो या कुछ और।

भारत में तो लोग सबसे ज्यादा मूवी देखना पसंद करते हैं तो ऐसे में कई सारे इंटरनेट यूजर्स मूवी देखना तो चाहते हैं परंतु वे अपनी पसंदीदा मूवी को यहां से डाउनलोड नहीं कर पाते।

और उसी समस्या को देखते हुए आज हमने यह लेख तैयार किया है हमने कोशिश की है आपको आसान शब्दों में Youtube Se Movies को डाउनलोड करने के एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 तरीके बताने की तो शुरू से लेकर अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

दोस्तों यह सभी legal तरीके हैं और इससे आप केवल उन्हीं यूट्यूब वीडियोस को डाउनलोड कर पाएंगे जोकि डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

यहाँ पड़े:- Telegram Se Movie Download Kaise Kare ?

1 तरीका:- Youtube Se Movie Download कैसे करे ?

1. सबसे पहले हम यहां एक सिंपल तरीका Youtube Movie को डाउनलोड करने का जानेंगे उसके बाद हम अन्य तरीकों की बात करेंगे।

2. यूट्यूब की मूवी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Youtube App ओपन करें।

3. अब यहां search Bar में उस मूवी को सर्च करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।

4. अब रिजल्ट में आपको वह मूवी देखने को मिलेगी उसे डाउनलोड करने के लिए आपको उस मूवी के साइड में तीन Dots दिए गए हैं उस पर क्लिक करें।

Youtube Se Movie Download Kaise Kare

5. उसके बाद यदि आपको उस मूवी को डाउनलोड करने की परमिशन होगी तो आपको डाउनलोड का Option मिलेगा।

Youtube Se Movie Download Kaise Kare

6. जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके यूट्यूब ऐप में वह मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

Youtube Se Movie Download Kaise Kare

दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे यूट्यूब में हमें Downloads फोल्डर मिलता है जहां पर हम यूट्यूब कि किसी भी मूवी या वीडियो को सेव करते हैं तो यूट्यूब ऐप में ही वह हमें देखने को मिलती है।

डाउनलोड करने के बाद आप Movie को आराम से किसी भी टाइम ऑफलाइन देख सकते हैं लेकिन यूट्यूब पर बड़ी दिक्कत यह है कि हम इस मूवी को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते और कभी-कभी थंबनेल Update होने की वजह से नेट ऑन होते ही वह मूवी auto-डाउनलोड भी हो जाती है।

लेकिन यदि आप चाहते हैं उस Youtube Movies को डायरेक्ट डाउनलोड कर अपने मोबाइल की गैलरी में सेव करना है, तो फिर आपके पास दो तरीके है।

यहाँ पड़े:- FilmyZilla Se Movie Download Kaise Kare ?

2 तरीका:- Downloader App Se Youtube Se Movie Download

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं मोबाइल एप्स के जरिए Youtube की किसी मूवी को कैसे डाउनलोड किया जाता है।

यूट्यूब मूवी डाउनलोड करें Apps से YouTube Movie Downloader apps

दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे आज प्ले स्टोर पर कहीं अन्य थर्ड पार्टी Apps हैं जैसे कि vidmate, videoder इत्यादि जिन्हें आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर बड़ी आसानी से यूट्यूब की किसी भी वीडियो या मूवी को अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं।

जी हां, यहां हम Best Youtube वीडियो डाउनलोडर Apps की लिस्ट दे रहे हैं इनमें से आप किसी भी App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर मूवीस को बड़ी आसानी से अपने डिवाइस में यूट्यूब से Movie डाउनलोड कर सकते हैं।

चलिए दोस्तों मान लेते हैं Videoder App से आप अपने मोबाइल में यूट्यूब Movies को डाउनलोड करने वाले हैं तो कैसे इस App से आप यूट्यूब की मूवीस को डाउनलोड कर सकते हैं चलिए प्रैक्टिकली देखते हैं।

Download App

1. सबसे पहले वीडियोडर एप को यहां क्लिक कर के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लीजिए अभी गूगल PlayStore में आपको यह app नहीं मिलेगा।

2. डाउनलोड करने के बाद उस File पर क्लिक करें और इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।

3. सफलता पूर्वक इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में ओपन करें।

4. App की होम स्क्रीन में आपको कहीं सारी वेबसाइट मिलेंगी और ऊपर एक सर्च बार दिया गया है यहां पर आप यूट्यूब की तरह ही कोई भी मूवी का नाम सर्च करके टाइप कीजिए।

Youtube Se Movie Download Kaise Kare

5. जैसे ही आप सर्च करते हैं आपको रिजल्ट में वो Movie मिलेगी उस पर क्लिक कर दें अब आपके सामने डाउनलोड का एक बटन दिया गया है डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

6. अब आप किस quality में उस मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं वह क्वालिटी को सेलेक्ट करें।

7. Quality select करने के बाद स्टार्ट डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और अब मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

8. और जैसे ही मूवी डाउनलोड हो जाती है तो आप इसे अपने फाइल मैनेजर या फोन की गैलरी में से इस वीडियो को ओपन करके देख सकते हैं।

दोस्त अब मुझे आशा है आप बड़ी आसानी से किसी भी ऐप की सहायता से Youtube की Movies को सीधे फोन की गैलरी में डाउनलोड कर save कर सकते हैं अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं तीसरा तरीका यूट्यूब से मूवीस को सीधे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने का।

यहाँ पड़े:- Youtube Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye ?

3 तरीका:-  वेबसाइट से यूट्यूब से मूवी डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तों इंटरनेट पर कहीं सारी ऐसी वेबसाइट भी हैं जिनका इस्तेमाल कर आप यूट्यूब मूवीस या यूट्यूब की किसी भी वीडियो को सीधे अपने मोबाइल के स्टोरेज डिवाइस में save कर सकते हैं।

1. उनमें से एक वेबसाइट का नाम है savefromnet आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस में Open कर सकते हैं और यूट्यूब कि किसी भी वीडियो को अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर आते हैं तो ऊपर आपको एक सर्च बार देखने को मिलता है इस सर्च बार में आपको मूवी का लिंक Paste करना ही जिसे आप Download करना चाहते हैं।

3. लिंक को copy करने के लिए सबसे पहले अपने यूट्यूब वेबसाइट या App को ओपन करें और search बार में उस मूवी के नेम को टाइप कर सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

4. अब Results में वह मूवी देखने को मिलेगी अब जैसे ही आप इस मूवी पर Tap करते हैं तो आपको एक शेयर का Icon मिलता है।

5. शेयर बटन पर क्लिक करके copy to clipboard पर tap कर दीजिए।

6. दोस्तों इस कॉपी किए गए लिंक को अब आपको savefromnet वेबसाइट में आकर होम पेज में दिए सर्च बार में paste कर देना है।

7. पेस्ट करने के बाद आपके सामने उस मूवी को डाउनलोड करने की कई सारी की क्वालिटी आ जाएगी तो आप जिस भी क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें वह movie डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

इस तरह आप इंटरनेट पर किसी वेबसाइट के माध्यम से भी यूट्यूब मूवीस को डाउनलोड कर सकते हैं, और आप निचे वीडियो देखकर भी यूट्यूब से मूवी डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीद है, Youtube Se Movie Download कैसे करे इस बारे में आपको पूरी इंफॉर्मेशन में मिल गई होगी अब इस लेख के संबंध में अभी भी आपका कोई डाउट है या फिर आपको यह मूवी डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत आती है।

तो आप कमेंट में अपने प्रश्न पूछ सकते हैं साथ ही हमेशा की तरह यह जानकारी पसंद आई तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here