Youtube Video Homescreen Background Par Kaise Chalaye ?

0
2053
Youtube Video Homescreen Background Par Kaise Chalaye ?
Youtube Video Homescreen Background Par Kaise Chalaye ?

Youtube Video Homescreen बैकग्राउंड पर कैसे चलाये चाये कोई Movie देखनी है, Song सुनना हो या फिर किसी अन्य तरह की वीडियो देखनी हो Youtube का इस्तेमाल हम सभी अपने स्मार्टफोन पर करते हैं।

लेकिन अक्सर यूट्यूब वीडियो देखने के दौरान जो दिक्कत का सामना करना पड़ता है, वह है कि हम Background में अर्थात मोबाइल की Homescreen पर Youtube वीडियो को देख नहीं कर सकते।

क्योंकि जिस तरह हम मोबाइल पर किसी mp3 song को Background में सुन सकते हैं।

उसी प्रकार हम Youtube की Videos को मोबाइल की Homescreen पर देख सकते हैं और किसी अन्य इस्तेमाल करते हुए यूट्यूब वीडियो को प्ले कर सकते हैं।

लेकिन कैसे यह जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन की जानकारी देने जा रहा हूं।

जिसकी मदद से आप यूट्यूब कि किसी भी वीडियो को मोबाइल की होमस्क्रीन पर देख पाएंगे दोस्तों क्योंकि officially अब तक Youtube App में हमें कोई भी ऐसा फीचर नहीं मिलता है, जिससे हम यूट्यूब की किसी वीडियो को बैकग्राउंड में देख सकते हैं।

यदि आप भी जानना चाहते हैं, वह कौन सा App है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें, तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए लेख की शुरुआत करते हैं,और जानते हैं।

Youtube Video Ko Homescreen Background Par Kaise Chalaye ?

 1  दोस्तों सबसे पहले अपने Smartphone में प्ले स्टोर ओपन कीजिए, और Search Bar में Tap कर दीजिए।

अब आपको Awesome Popup को डाउनलोड करना है, जिसका स्क्रीनशॉट आप देख रहे हैं आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके Direct इस App को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Download

 2  दोस्तों App ओपन होने के बाद कुछ Seconds का Wait कीजिए और यूट्यूब आपके इंटरेस्ट के अनुसार Videos Homescreen पर Show करेगी।

Youtube Video Homescreen Background Par Kaise Chalaye ?

 3  अब आपको ऊपर एक Search बार दिखाई देगा आप इस search Bar की मदद से जिस भी Youtube वीडियो को बैकग्राउंड में देखना चाहते हैं, उसे Search कर देख सकते हैं।

Youtube Video Homescreen Background Par Kaise Chalaye ?

आप या तो इस App के search bar में उस वीडियो के Title को सर्च कीजिए या फिर आप जिस Youtube वीडियो को देखना चाह रहे हैं उसके link को कॉपी करके यहां सर्च बार में Paste कर दीजिए।

 4  दोस्तों इतना करते ही वह वीडियो रिजल्ट में Show हो जाएगी आप उस वीडियो पर Tap कर दीजिए और कुछ सेकंड्स का इंतजार करें।

Youtube Video Homescreen Background Par Kaise Chalaye ?वीडियो पर Tap करते ही वीडियो Play होने लग जाएगी अब आप इस App से बाहर आइए, और किसी भी एप्प को ओपन कीजिए।

वह यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड में भी चलती रहेगी तो दोस्तों इस तरह आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को Awesome popup की मदद से बैकग्राउंड में देख सकते हैं।

दोस्तों App में एक Settings Tab दिया गया है, जिस पर जाने के बाद आप वीडियो की Quality को भी choose कर सकते हैं, जिस Quality में आप बैकग्राउंड में वह video play करना चाहते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद है अब आप Youtube की किसी भी वीडियो को इस App के जरिए बैकग्राउंड में प्ले कर सकते हैं आपको कैसा लगा यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करने का यह तरीका, कमेंट सेक्शन में मुझे जरूर बताएं।

साथ ही यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here