YoWhatsApp Download Kaise Kare , YoWhatsApp Latest Version ?

0
31841
YoWhatsApp Download Kaise Kare
YoWhatsApp Download Kaise Kare , YoWhatsApp Latest Version ?

नमस्कार दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं YoWhatsApp Download Kaise Kare, YoWhatsapp क्या है, इसमें कौन-कौन से एडवांस फीचर्स हैं तो फिर आज का यह लेख आपके लिए ही तैयार किया गया है।

पिछले आर्टिकल में हमने आपको GBWhatsapp डाउनलोड करने से जुड़ी पूरी जानकारी दी थी! और हम इस आर्टिकल में बात करेंगे मार्केट में लांच की गई नई Latest एप्लीकेशन जिसका नाम है YoWhatsapp।

तो इससे पहले कि हम YoWhatsApp Download Kaise Kare के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझें हम जान लेते हैं।

Yo व्हाट्सएप क्या है ?

दोस्तों यह App Whatsapp के ऑफिशियल ऐप का Mod वर्जन है! अर्थात इस App को मॉडिफाई कर इसमें कई सारे एडवांस फीचर जोड़े गए हैं! जो हमें Normal Whatsapp में नहीं मिलते हैं।

आज के समय में करोड़ों लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं! उन्हीं में से कई सारे ऐसे गुजरते हैं जो व्हाट्सएप में कुछ नया मजेदार चाहते हैं ताकि वे व्हाट्सएप का इस्तेमाल और भी मजेदार तरीके से कर सकें और अपने दोस्तों को impress कर सके।

तो दोस्तों उन्हीं उपयोगकर्ताओं के लिए आज से कुछ साल पहले GB Whatsapp को लॉन्च किया गया मार्केट में! और आप जानते होंगे Gb Whatsapp को लोगों द्वारा बेहद पसंद भी किया गया! इन दिनों में मार्केट में एक नई Mod Apk लांच की गई है जिसका नाम है YoWhatsapp तो यह समझने के बाद कि आखिरकार यह YoWhatsapp क्या है।

यहां भी पढ़े:- GBWhatsApp Kaise Download Kare ?

YoWhatsApp Download Kaise Kare ?

File Name Yo Whatsapp APK
File Size 35.36 MB
Requairment 4.0 Android
Cost freeware
Last Update 1 day ago

दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर यो व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बारे में सर्च करते हैं! तो आपको कई ऐसे आर्टिकल्स मिलेंगे जहां पर डाउनलोडिंग लिंक काम ही नहीं करती इसी समस्या को देखते हुए हमने एक ऐसा लिंक प्रोवाइड किया है जिस पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में YoWhatsapp डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Download YOWhtsApp

दोस्तों जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक से YoWhatsapp को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लेते हैं तो अब आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इसमें अपना Account बनाना होगा।

यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या मुझे YoWhatsapp का इस्तेमाल करने के लिए अपने mobile से official Whatsapp को डिलीट करने की जरूरत होगी तो बता दें नहीं आप अपने मोबाइल में ऑफिशियल व्हाट्सएप के साथ-साथ इस Apk का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन आपने ऑफिशियल व्हाट्सएप पर पहले से ही जिस नंबर से Whatsapp बनाया होगा उस नंबर से आप YoWhatsapp पर अपना अकाउंट नहीं बना पाएंगे आपको अपना दूसरा नंबर इस्तेमाल करना होगा।

यहां भी पढ़े:- Whatsapp Ko Hack होने से कैसे बचाएं ?

YoWhatsapp कैसे इस्तेमाल करें ?

यदि आप पहले से ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने मोबाइल पर कर रहे हैं तो आपके लिए इस्तेमाल बेहद आसान है! आपको YoWhatsapp app इंस्टॉल करना है और उसके बाद इसमें अपना अकाउंट बनाकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसा की आपने पहले व्हाट्सएप अकाउंट बनाते समय किया होगा।तो आइए जानते हैं YoWhatsapp में कैसे अपना अकाउंट बनाते हैं।

1. YoWhatsapp एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद उसे लॉन्च करें।

2. अब आप Agree & Continue बटन दबाए।

Yowhatsapp Download Kaise Kare

3. उसके बाद YoWhatsapp में नया नंबर ऐड करें जिससे आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

yowhatsapp download kaise kare

4. अब आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए इसमें एक ओटीपी आएगा और इस तरह आपका मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।

5. उसके बाद यहां पर आपको अपना नाम और प्रोफाइल फोटो डालनी होगी उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दें।

whatsapp naam photo

6. दोस्तों बस इतना करते ही सफलतापूर्वक आपका YoWhatsapp अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

अब आपके मन में यहां पर सवाल आ रहा होगा कि कौन कौन से ऐसे Special फीचर्स हैं जो Whatsapp यूजर्स को नहीं मिलते हैं।

यहां भी पढ़े:- लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर कैसे निकाले ?

Advanced features of YoWhatsApp in Hindi ?

Dual Whatsapp

एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं, जानना चाहते हैं तो फिर आप YoWhatsapp को Install सकते हैं यदि आपके मोबाइल में दो नंबर हैं! और आप दोनों नंबरों से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो आप Dual Whatsapp ऐप को इंस्टॉल कर Dual Whatsapp फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share Quality photos

अक्सर जब हम व्हाट्सएप पर फोटो सेंड करते हैं! तो उसकी क्वालिटी ऑटोमेटिक Whatsapp कम कर देता है! जिससे फोटो क्लियर नहीं दिखाई देती! लेकिन YoWhatsapp पर आपको क्वालिटी फोटो शेयर करने की सुविधा मिलती है!

Fingerprint

ऑफिशियल व्हाट्सएप की तरह ही आप YoWhatsapp में फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hide media from Gallery

Whatsapp की कोई इमेज, वीडियो है जिसे यदि आप गैलरी से छुपाना चाहते हैं तो यह फीचर आपको YoWhatsapp में मिलेगा।

Hide bluetick

आपने किसी का मैसेज पढ़ा है या नहीं? यूजर Bluetick के जरिए जान सकता है! YoWhatsapp में उस bluetick को हाइड करने का भी ऑप्शन होता है।

Send any format

आप किसी भी फॉर्मेट की फाइल को YoWhatsapp के जरिए सेंड कर सकते हैं! जैसे की आप Zip फाइल को व्हाट्सएप में शेयर कर सकते हैं

Send Message Without Seving Number

YoWhatsapp के इस्तेमाल से आप बिना किसी का नंबर सेव किए उन्हें डायरेक्ट व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं।

Hide Name During Chat

YoWhatsapp में आपको एक ऐसा ही फीचर मिलता है! जिससे आप जिस व्यक्ति के साथ चैट कर रहे हो उसका नाम भी हाइड कर सकते हैं।

Hide profile photo

आप अपनी प्रोफाइल फोटो को भी आप हाइड कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरह YoWhatsapp में हमें और भी ढेर सारे फीचर्स मिल जाते हैं! जो कि नॉर्मल व्हाट्सएप में हमें बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलते।

क्या YoWhatsapp safe हैं ?

दोस्तों हम सभी जानते हैं इंटरनेट की दुनिया में हैकिंग संभव है और जरा सी लापरवाही से हमारा डाटा लीक हो सकता है, चुराए जा सकता है! तो उससे बचने के लिए जब भी हम इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते हैं या किसी एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो जानना जरूरी हो जाता है कि क्या वह Safe है।

बात करें YoWhatsapp की तो यह कितना safe है! इस बारे में नहीं कहा जा सकता क्योंकि GBWhatsApp की तरह ही YoWhatsapp को किसने डेवलप किया है? इसकी जानकारी अभी भी नहीं मिली है! YoWhatsapp में हमारे डाटा का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है इसकी कोई जानकारी नहीं है।

तो क्या आप किसी ऐसे ऐप का इस्तेमाल करना चाहेंगे जिसे किसने बनाया? उस App की प्राइवेसी पॉलिसी क्या है जिसके बारे में कोई जानकारी न दी गई हो।

दोस्तों YoWhatsapp हमें ढेर सारे फीचर हमें नॉर्मल व्हाट्सएप की तुलना में मिल जाते हैं! लेकिन इसका इस्तेमाल करते हुए हमारा डाटा सुरक्षित है या नहीं इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा।

इसलिए जो यूजर से YoWhatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं! उनका डाटा सिक्योर है उनके डाटा का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है इस बात की पुष्टि नहीं है! आता हम यह बिल्कुल भी नहीं कह सकते कि YoWhatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए सिक्योर है।

यहां भी पढ़े:- Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye ?

अतः दोस्तों यहां आपको अब तक इस आर्टिकल में YoWhatsapp से जुड़ी पूरी जानकारी दे दी है! अब यह आप पर निर्भर करता है कि दोस्तों आप इसे अपने फोन में इस्तेमाल करना चाहेंगे या नहीं हम किसी ऐप को प्रमोट नहीं करते हैं।

तो साथियों मुझे आशा है YoWhatsapp के बारे में पूरा Review आपको इस आर्टिकल में मिल चुका होगा इस ऐप के बारे में आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

आप जान चुके होंगे YoWhatsapp क्या है, YoWhatsapp Download Kaise Kareयह जानकारी पसंद आई होगी तो सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here