Time Password स्क्रीन Lock कैसे लगाए ?

0
2685
time password screen lock

Time Password Screen Lock क्या आप अपने Android फ़ोन के लिए बेस्ट Screen Lock को खोज  रहे हैं, तो आज आप एक ऐसे app के बारे में जानेंगे, जिसका पासवर्ड शायद ही कोई सोच सकता है।

जी हाँ इस app lock में आपके फ़ोन का पासवर्ड टाइम के हिसाब से change होता रहता है इसलिए इस App lock को फ़ोन में सेट करने के बाद आप टेंशन फ्री रह सकते हैं।

अक्सर हम अपने Mobile में जो Pattern या Passcode Set करते हैं, यदि वह पासवर्ड  कोई दोस्त, घर के बच्चे या फिर कोई और चुपके से पता कर लेता है, तो ऐसे में हम जब भी अपना फ़ोन छोड़ के चले जाते हैं तो हमें लगता है की हमारी अनुपस्तिथि में कहीं कोई मेरे फोन का पासवर्ड न unlock कर दें।

इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपके साथ एक ऐसे App लॉक को इस्तेमाल करने की जानकारी दूंगा जिसका Personally मैं काफी टाइम से इस्तेमाल कर रहा हूँ, और जब आप भी इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको भी यह App lock जरुर पसंद आएगा।

क्योंकि इसमें Normal lock की तरह कोई एक पासवर्ड Fix नहीं होता, बल्कि यह पासवर्ड हर मिनट में change होता रहता है जी हाँ लेकिन इसका मत लब यह नहीं है की आपको ढेर सारे पासवर्ड याद रखने की जरूरत होगी।

बल्कि यकीन मानिए यह काफी आसान है, तो दोस्तों चलिए बिना देरी किये इस लेख की शुरुवात करते हैं, और जानते है की आखिर App lock कैसे काम करता है।

यहाँ पड़े:- WhatsApp Par Password Kaise Lagaye ?

Time Password Screen Lock Kaise Lagaye ?

1. सबसे पहले आपको google play store से एक app इनस्टॉल करनी होगी! जिसे आप नीचे क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

2. अब दुसरे Step में इस App के इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको इस app को अपने mobile पर इनस्टॉल करना होगा।

3. Mobile पर इस App को इनस्टॉल करने के बाद इस App को ओपन कीजिये और app कुछ permission show करता है, तो Allow पर Tap कीजिये।

time password screen lock

4. और App में सबसे पहला आप्शन Enable lock का है तो उसे on करे।

तो जैसे ही आप कुछ सिंपल स्टेप्स की मदद से इस lock को Enable करते हैं, तो आपके smartphone पर यह screen lock सेट हो चुका है।

परन्तु अब आप यह सोच सकते हैं की मैंने तो कोई पासवर्ड को सेट नहीं किया तो फिर किस पासवर्ड से screen lock में को unlock किया जा सकता है।

Download App Link

आपको बता दें की इस App lock में टाइम के हिसाब से पासवर्ड सेट होता है, मतलब यदि टाइम 12:15 हो रहा है तो आपके screen लॉक का पासवर्ड  1215 होगा जिसे टाइप कर आपका फ़ोन unlock हो जाएगा।

तो अब अपने फ़ोन में पॉवर Key को दबाकर फ़ोन को lock कीजिये अब उसके बाद जो टाइम Mobile पर दिखाई देगा वही टाइम आपका पासवर्ड बन जायेगा तो दोस्तों इस तरह इस App में समय-समय पर पासवर्ड Change होता रहता है।

यहाँ पड़े:- Truecaller Se Naam or Number Delete kaise Kare 2020 ?

इस App lock का नुकसान ?

इस App का इस्तेमाल करने का एक नुकसान यही है की यदि किसी व्यक्ति को इस app के बारे में कहीं से पता लग जाता है, तो Aise में कोई भी व्यक्ति आसानी से आपके Mobile को unlock कर पायेगा तो आपको कैसा लगा यह app कमेंट में अपने विचारों को जरुर बताएं।

दोस्तों आज आपने इस लेख में एक Interesting App lock के बारे में जानकारी ली। जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, तो आज के इस लेख में बस इतना ही।

उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अब आप इस जानकारी को WhatsApp, Facebook पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इस Interesting app lock को उन्हें भी बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here